क्या आपने एक पुलिस वाले की जिन्दगी के बारे में सोचा है क्या आपने कभी किसी ने सोचा है कि वह किन तकलीफो में हमारी सुरक्षा करता है पर हमारे जहन में तो पुलिस वालो की केवल पैसे खाने वालो की छवि बनी हुई है। क्या आपने कभी पुलिस वाले को खुद पैसे मांगते देखा है नही उसको पैसे की पेशकश पहले हम और आप करते है। क्योकि कानून हमने तोडा है और हम उसकी सजा भुगतने को तैयार नही है इसलिए हम उसे पैसे की पेशकश करते है। वह हमारा चालान काटना चाहता है परन्तु हम और आप कहते है सर देख् लिजिए कुछ हो सकता है तो हम में से र्इमानदारी से बताएं कितने लो् ग ये कहते है कि मैने कानून तोडा है और मै सजा भुगतने के लिए तैयार हॅू। मैने तो अपनी जिन्दगी में ऐसा नही देखा है आपने देखा हो पता नही
आज अगर एक पुलिस वाला आपको लाईट क्रास करते हुए पकड लेता है तो आप एकदम कहते है मूझे जानते नही हो क्या या मै फलाने का आदमी हॅु या मैं प्रैस से हॅु वैगरह वैगरह। अरे भार्इ वो तो अपनी डयुटी कर रहा है और आप क्या कर रहे है । अगर दुर्घटना हो जाए तो पुलिस वाले का कसूर क्यो भई जब वह हमें वगैर हैलमेट के गाडी चलाने से रोक रहा था तब तो नेता जी का नाम लेकर उससे छुट गए और जब किसी बडे वाहन ने कुचल दिया तो पुलिस वाले का कसूर । हर तीज त्यौहार में जब लोग अपने घरो में खुश्यिा मना रहे होते है तब वह चौंक पर हमारी सुरक्षा कर रहा होता है । क्यों उसका परिवार नही है क्या फिर भी हम नही समझतें।
आज पुलिस का राजनैतिकरण हो गया है जिस प्रकार नेता पुलिस के काम में हस्तक्षेप कर रहे है वह दिन दूर नही आसाम जैसे दंगे पूरे देश में होगें। क्योकि जब तक आम आदमी के दिल में प्रशाशन के प्रति डर नही होगा तब तक वह कभी कानून की इज्जत नही करेगा।
हमारे देश में कितने लोग इमानदारी से अपनी नैतिक जिम्मेवारी निभाते है शायद एक प्रतिशत भी नही होगें। फिर कहते है देश नही बदलता अरे बदलेगा कैसे जब हम लोग ही नही बदलना चाहते ।
No comments:
Post a Comment